सरकार ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन के लिए पहला ऑर्डर दे दिया है। सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया से 1.10 करोड़ वैक्सीन खरीद रही है। यानी इससे 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। वैक्सीन की इतनी संख्या के ऑर्डर दिए जाने की ख़बर तब आई है जब सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहले चरण में देश में क़रीब 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 3 करोड़ लोगों को टीका लगाने का मतलब होगा कि 6 करोड़ टीके की ज़रूरत होगी।