कोविशील्ड वैक्सीन की जो खुराकें शुरुआत में 4 हफ़्ते के अंतराल में लगाई जा रही थीं उसको 12-16 हफ़्ते बढ़ाने की सरकारी पैनल ने सिफ़ारिश की है। पीटीआई न्यूज़ एजेंसी ने यह ख़बर दी है। ऐसे समय में जब देश में कोरोना टीके की ज़बर्दस्त माँग है और वैक्सीन की कमी के कारण कई टीकाकरण केंद्रों के बंद होने की ख़बरें आ रही हैं, कोविशील्ड की खुराक लेने के अंतराल में बढ़ोतरी से सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
कोविशील्ड की खुराक 12-16 हफ़्ते में लेने की सिफारिश अब क्यों?
- देश
- |
- 13 May, 2021
कोविशील्ड वैक्सीन की जो खुराकें शुरुआत में 4 हफ़्ते के अंतराल में लगाई जा रही थीं उसको 12-16 हफ़्ते बढ़ाने की सरकारी पैनल ने सिफ़ारिश की है। कोविशील्ड की खुराक लेने के अंतराल में बढ़ोतरी से सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

ये सवाल किस बात को लेकर उठ रहे हैं और क्यों उठ रहे हैं, इसको जानने से पहले यह जान लें कि सरकारी पैनल ने क्या कहा है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने कोविशील्ड की खुराक के अंतराल बढ़ाने की सिफारिश के साथ ही यह भी कहा है कि गर्भवती महिलाएँ अपना टीका चुन सकती हैं और स्तनपान कराने वाली महिलाएँ प्रसव के बाद इसके लिए पात्र होंगी। इन सिफारिशों को लागू करने से पहले NEGVA यानी टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।