राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण सर्वेक्षण (एनएसएसओ) के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर तिमाही में गिरकर 6.4 प्रतिशत हो गई। बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को लेबर फोर्स में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है। वित्त वर्ष (FY) 24 की सितंबर तिमाही में बेरोजगारी दर 6.6 फीसदी थी।
सरकारी एजेंसी का दावा सितंबर तिमाही में बेरोजगारी दर गिरकर 6.4% हुई
- देश
- |
- |
- 19 Nov, 2024
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण सर्वेक्षण (एनएसएसओ) का दावा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर गिरी है। लेकिन यह आंकड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि देश के लगभग सभी राज्यों में बेरोजगारी चरम पर है। यूपी-बिहार के बेरोजगार तो आंदोलन तक चला रहे हैं।
