सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संसदीय समिति ने मंगलवार को गूगल और फ़ेसबुक से कहा है कि वे भारत में डेटा प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए बनाए गए कड़े नियमों का पालन करें। पैनल ने इन दोनों सोशल मीडिया कंपनियों के अफ़सरों से कहा कि उन्हें भारत सरकार की ओर से बनाए गए क़ानूनों को अमल में लाना ही होगा।
संसदीय समिति ने गूगल, फ़ेसबुक से कहा- नियमों का पालन करें
- देश
- |
- 30 Jun, 2021
सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित संसदीय समिति ने मंगलवार को गूगल और फ़ेसबुक से कहा है कि वे भारत में डेटा प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए बनाए गए कड़े नियमों का पालन करें।

इंडिया टुडे के मुताबिक़, बैठक में गूगल और फ़ेसबुक के अफ़सरों से साफ कहा गया है कि डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी (निजता) को लेकर जो ख़ामियां हैं, उन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। सूचना प्रौद्योगिकी की इस समिति के सदस्य कांग्रेस के सांसद शशि थरूर हैं।
समिति की ओर से गूगल और फ़ेसबुक के अफ़सरों को सोशल मीडिया के ग़लत इस्तेमाल के आरोपों और डेटा की सुरक्षा और इसकी प्राइवेसी को लेकर उठ रही चिंताओं के मद्देनजर बुलाया गया था।