ऐसे समय में जब भारत की अर्थव्यवस्था बेहद ख़राब दौर से गुज़र रही है और कोरोना संकट ने स्थिति को गंभीर बना दिया है, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की एक घोषणा से उम्मीद बंधती दिखती है। गूगल अगले 5-7 साल में भारत में 75 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को इसकी घोषणा की। वह गूगल फ़ॉर इंडिया वर्चुअल लाइव-स्ट्रीम इवेंट में बोल रहे थे। इस निवेश के साथ भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद है। यह संकेत अच्छे इसलिए हैं क्योंकि कोई भी कंपनी निवेश वहाँ करना चाहती है जहाँ उसे बाज़ार फलता-फुलता दिखता है। ऐसे में कोरोना संकट के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की एक उम्मीद की किरण दिखती है। वह भी ऐसे समय में जब सभी इंडिकेटर्स भारत की अर्थव्यवस्था को निगेटिव में दिखा रहे हैं।
भारत में 5-7 साल में 75 हज़ार करोड़ निवेश करेगी गूगल : सुंदर पिचाई
- देश
- |
- 13 Jul, 2020
ऐसे समय में जब भारत की अर्थव्यवस्था बेहद ख़राब दौर से गुज़र रही है और कोरोना संकट ने स्थिति को गंभीर बना दिया है, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की एक घोषणा से उम्मीद बंधती है। गूगल अगले 5-7 साल में भारत में 75 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी।
