केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भारत ने जर्मनी और अमेरिका की टिप्पणी पर कड़े तेवर दिखाए तो जर्मनी ने गुरुवार को अपने सुर बदल लिए। जर्मन विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने भारतीय संविधान में विश्वास जताया। हालांकि कुछ दिन पहले जर्मनी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि श्री केजरीवाल को निष्पक्ष सुनवाई मिलेगी। लेकिन भारत के तेवर का अमेरिका पर जरा भी असर नहीं पड़ा। उसने अपने पिछले बयान पर कायम रहते हुए कांग्रेस के फ्रीज खातों का भी जिक्र कर दिया है।