गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन ने अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार काम करने वाले 128 लोगों को पद्म अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। पिछले साल हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाज़ा गया। कांग्रेस नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को तीसरे सबसे नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
इनके अलावा वैक्सीन निर्माता कृष्णा एला, सुचित्रा एला, साइरस पूनावाला, भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली टाइटन्स सत्य नडेला और सुंदर पिचाई को भी 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों के लिए नामित किया गया।
जनरल रावत के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, कला में योगदान के लिए प्रभा अत्रे और साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए राधेश्याम खेमका को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
भारत बायोटेक के कृष्णा एला व सुचित्रा एला और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला को भी कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीकों व कोरोना से लड़ाई में उनकी भूमिका के लिए पद्म भूषण मिलेगा।
अपनी राय बतायें