लैंगिक असमानता पर बँटे समाज में तमाम मामलों में महिलाएँ पीछे हैं, लेकिन जब महामारी से बचने के लिए टीका लगाने जैसे मामले में भी उनके साथ भेदभाव किया जाए तो यह साफ हो जाता है कि इस अन्याय की जड़ें कितनी गहरी हैं।
महामारी में लैंगिक असमानता : पुरुषों की तुलना में कम महिलाओं को कोरोना टीका
- देश
- |
- 9 Jun, 2021
ब्रिटिश समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' के अनुसार, भारत में जितने पुरुषों को कोरोना टीका दिया गया है, उससे 17 प्रतिशत कम महिलाओं को यह यह टीका मिला है।

ब्रिटिश समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' के अनुसार, भारत में जितने पुरुषों को कोरोना टीका दिया गया है, उससे 17 प्रतिशत कम महिलाओं को यह यह टीका मिला है।
उसका कहना है कि भारत में अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों का आंशिक या पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। आंशिक टीकाकरण का मतलब टीके की एक खुराक़ और पूर्ण टीकाकरण का मतलब टीके की दो खुराक़ें मिलना।