जम्मू कश्मीर के कठुआ में 2017 में मुस्लिम बक्करवाल समुदाय की एक बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। उस मामले के आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने वाले शख्स में से एक हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ है। इस पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सवाल उठाया है कि अब ऐसे लोग कांग्रेस में आ रहे हैं और वे लोग भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगे। लेकिन ्यह सवाल उठाने वाले अमित मालवीय ने यह नहीं बताया कि कठुआ गैंगरेप के आरोपियों के समर्थन में तो बीजेपी के लोग भी रहे हैं। बीजेपी ने एक विधायक को मंत्री तक बनवाया। मुद्दा यह है कि ऐसे मामलों में राजनीतिक दलों का चरित्र एक जैसा रहता है- कोई किसी से कम नहीं।