मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि घरेलू एलपीजी गैस का सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए काफी दिनों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल महंगा होने वाला है। क्योंकि इस युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमत बेतहाशा बढ़ गई थी।