मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि घरेलू एलपीजी गैस का सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए काफी दिनों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल महंगा होने वाला है। क्योंकि इस युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमत बेतहाशा बढ़ गई थी।
पेट्रोल-डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा, LPG सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- देश
- |
- 22 Mar, 2022
दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

लेकिन जितनी बढ़ोतरी की बात कही जा रही थी उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसा हो सकता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें और बढ़ें।
दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 950.50 रुपए हो गई है। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 2003.50 रुपए का हो गया है।