पेट्रोल और डीजल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर मचे हाहाकार के बीच शुक्रवार को लगातार 11 वें दिन इनकी क़ीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बीच, भारत ने वैश्विक तेल उत्पादकों से अपील की है कि वे उत्पादन में कटौती में राहत दें।
लगातार 11वें दिन बढ़ी क़ीमत, मुंबई में पेट्रोल 96 पार
- देश
- |
- |
- 19 Feb, 2021
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर मचे हाहाकार के बीच शुक्रवार को लगातार 11 वें दिन इनकी क़ीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

शुक्रवार को पेट्रोल की क़ीमत में 31 पैसे का इजाफा हुआ जबकि डीजल की क़ीमत 33 पैसे बढ़ी। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत रिकॉर्ड 90.19 और डीजल की क़ीमत 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 96.32 और डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
17 फरवरी को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की क़ीमत 100.13 रुपये हो गयी थी जबकि डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका था। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भी गुरूवार को पेट्रोल 100.25 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर बिका था।