देश में सेमीकंडक्टर अर्थात चिप बनाने से जुड़े प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने सोमवार को भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर ज्वॉइंट वेंचर से हटने का फैसला किया है। फॉक्सकॉन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह दिग्गज भारतीय कंपनी वेदांता लिमिटेड के साथ 19.5 अरब डॉलर वाले सेमीकंडक्टर ज्वाइंट वेंचर से हट गई है। बयान में कहा गया है कि फॉक्सकॉन का अब इस यूनिट के साथ कोई संबंध नहीं है। फॉक्सकॉन ने तय किया है कि वह वेदांता के साथ ज्वॉइंट वेंचर पर आगे नहीं बढ़ेगी।कंपनी की ओर से कहा गया है कि एक साल से अधिक समय से फॉक्सकॉन और वेदांता ने भारत में समीकंडक्टर निर्माण के विचार को वास्तविकता तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। बयान में कहा गया है कि यह एक उपयोगी अनुभव रहा है जो दोनों कंपनियों को आगे बढ़ने में मजबूती देगा।
वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर ज्वॉइंट वेंचर से हटी फॉक्सकॉन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने सोमवार को भारत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर ज्वॉइंट वेंचर से हटने का फैसला किया है।
