देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुखर्जी ने लिखा है कि वह पिछले सप्ताह भर में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से सेल्फ़ आइसोलेट होने और कोरोना का टेस्ट कराने का अनुरोध करते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित
- देश
- |
- 10 Aug, 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 22 लाख से ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 44 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि संक्रमित लोगों के ठीक होने का आंकड़ा भी अच्छा है और 15 लाख से ज़्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।