राज्यसभा सदस्य मनोनीत किये जाने के बाद से ही सवालों से घिरे पूर्व चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा है कि विरोध करने वाले लोग ही उनका स्वागत करेंगे। गुरुवार को गोगोई को तब ख़ासी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था जब कांग्रेस सदस्यों ने उनके द्वारा शपथ लेने के दौरान शर्म करो-शर्म करो के नारे लगाये। गोगोई के शपथ लेने के दौरान ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर बाक़ी दलों ने सदन से वॉक आउट कर दिया था। गोगोई को राज्यसभा के लिये मनोनीत किये जाने के बाद से ही उन पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं।