देश के जाने माने वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण और पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन के ख़िलाफ़ गुजरात के राजकोट में भक्तिनगर पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति हैं सेना के सेवानिवृत्त जवान जयदेव जोशी। उन्होंने प्रशांत भूषण और गोपीनाथन पर अलग-अलग आरोप लगाए हैं। भूषण पर जहाँ 'धार्मिक भावनाएँ आहत करने' का आरोप है तो गोपीनाथन पर 'सरकारी आदेश पर टिप्पणी करने' का। गोपीनाथन के साथ ही 'नेशनल हेरल्ड' के न्यूज़ एडिटर एशलिन मैथ्यू के ख़िलाफ़ भी कथित रूप से उस सरकारी आदेश को शेयर करने के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है।