प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित क़रीब 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देने के लिए अब तक हर रोज़ शाम 4 बजे घोषणा करती रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे ही घोषणाएँ करेंगी। विशेष आर्थिक पैकेज की शृंखला में उन्होंने अब तक लगातार चार दिन तक घोषणाएँ की हैं और रविवार को पाँचवीं व आख़िरी घोषणा होगी।
विशेष आर्थिक पैकेज: वित्त मंत्री आज शाम 4 बजे नहीं, सुबह 11 बजे ही घोषणा करेंगी
- देश
- |
- 17 May, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित क़रीब 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देने के लिए अब तक हर रोज़ शाम 4 बजे घोषणा करती रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे ही घोषणाएँ करेंगी।

निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोरोनो वायरस महामारी के बीच विकास को बढ़ावा देने के लिए आठ प्रमुख सेक्टरों में बड़े नीतिगत बदलावों की घोषणा की थी। ये सेक्टर हैं- कोयला, खनिज, रक्षा विनिर्माण, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, हवाई अड्डे, बिजली वितरण, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा।