अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा ने शुक्रवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) से अपना निलंबन हटा लिया है। अब भारत अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी कर सकेगा। फीफा ने 15 अगस्त को एआईएफएफ पर बैन लगा दिया था और इसके पीछे किसी तीसरे पक्ष के दखल का हवाला दिया था।