अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा ने शुक्रवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) से अपना निलंबन हटा लिया है। अब भारत अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी कर सकेगा। फीफा ने 15 अगस्त को एआईएफएफ पर बैन लगा दिया था और इसके पीछे किसी तीसरे पक्ष के दखल का हवाला दिया था।
फीफा ने AIFF से प्रतिबंध हटाया, विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत
- देश
- |
- 27 Aug, 2022
फीफा ने एआईएफएफ पर फीफा के कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया था और कहा था कि अंडर-17 महिला विश्व कप तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सकता है।

फीफा ने एआईएफएफ पर फीफा के कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया था और कहा था कि अंडर-17 महिला विश्व कप तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को एआईएफएफ के कामकाज की देखरेख के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति यानी सीओए को भंग कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने ही पिछले साल इस समिति को बनाने का निर्देश दिया था।