हरियाणा पुलिस द्वारा शंभू सीमा पर आंसू गैस छोड़े जाने के बाद और किसानों के घायल होने की ख़बरों के बीच किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। किसानों को बैरिकेड्स पर रोक दिया गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस के गोले दागे। रविवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान कम से कम पांच किसान घायल हो गए। अब सोमवार को बैठक कर इस पर फ़ैसला लिया जाएगा।