सरकार और किसान संगठनों की 14 फरवरी शुक्रवार को चंडीगढ़ में सीधी बात हुई। लेकिन कोई हल सामने नहीं आ सका। अब 22 फरवरी को फिर से बैठक होगी। एक साल से किसान पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। किसान दिल्ली आना चाहते हैं लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक रखा है। किसान एमएसपी के मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट फैसला चाहते हैं और यही बातचीत को किसी नतीजे पर पहुंचने से रोक रही है।