पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल अब पानी के मुद्दे पर पंजाब में आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। 79 साल के राजेवाल एक महीना पहले हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार गए थे। वो अपनी जमानत तक गवां बैठे थे। बलबीर सिंह राजेवाल वही किसान नेता हैं, जिन्होंने तीनों कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब से किसानों का आंदोलन शुरू किया था जो देखते-देखते पूरे देश में फैल गया था। उसके बाद मोदी सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े थे।



किसान नेता और संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) के प्रमुख बलबीर सिंह राजेवाल का कहना है कि मैं इस बार पंजाब के पानी के लिए लड़ूंगा। इंडियन एक्सप्रेस से समराला के शाही पैलेस में बात करते हुए राजेवाल ने पानी पर आंदोलन शुरू करने की बात कही। समराला वही जगह है, जहां से राजेवाल ने चुनाव लड़ा था और उन्हें सिर्फ 4,676 वोट (कुल वोटों का 3.5%) मिले थे।