फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने मीडिया के कैमरों के सामने कई बार कहा कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे के पैसे हड़प लिए हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने तो 15 करोड़ रुपये हड़पने की बात कही। दो महीने की जांच के बाद पता चला है कि इस तरह के दावे हवा-हवाई थे क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी मैराथन जांच के बाद पाया है कि सुशांत के परिवार को उसके पैसे से जुड़ी बातों के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।
सुशांत के पैसे के बारे में नहीं जानता था परिवार, तो क्यों लगाए रिया पर आरोप?
- देश
- |
- 10 Oct, 2020
फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने मीडिया के कैमरों के सामने कई बार कहा कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे के पैसे हड़प लिए हैं।

ईडी को सुशांत के खातों से किसी भी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग या ऐसे ट्रांजेक्शन जिन पर शक हो, ऐसे कोई भी सबूत अब तक नहीं मिले हैं। यह बात जांच से जुड़े एक सूत्र ने ‘मुंबई मिरर’ को बताई है। हालांकि सुशांत के खातों से हुए कुछ छोटे बैंक ट्रांसफ़र की जांच अभी जारी है।