फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने मीडिया के कैमरों के सामने कई बार कहा कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे के पैसे हड़प लिए हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने तो 15 करोड़ रुपये हड़पने की बात कही। दो महीने की जांच के बाद पता चला है कि इस तरह के दावे हवा-हवाई थे क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी मैराथन जांच के बाद पाया है कि सुशांत के परिवार को उसके पैसे से जुड़ी बातों के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।
ईडी को सुशांत के खातों से किसी भी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग या ऐसे ट्रांजेक्शन जिन पर शक हो, ऐसे कोई भी सबूत अब तक नहीं मिले हैं। यह बात जांच से जुड़े एक सूत्र ने ‘मुंबई मिरर’ को बताई है। हालांकि सुशांत के खातों से हुए कुछ छोटे बैंक ट्रांसफ़र की जांच अभी जारी है।
सुशांत की मौत के तुरंत बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज कराई एफ़आईआर में रिया के ख़िलाफ़ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक ठगी करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। रिया को पूरी तरह घेरने की नीयत से उन्होंने रिया के पिता और भाई का नाम भी एफ़आईआर में डलवा दिया था।
ईडी ने रिया और उनके परिवार की दो संपत्तियों को लेकर भी जांच की थी। इसे लेकर रिया ने कहा कि खार (ईस्ट) वाले फ़्लैट के लिए उसने 60 लाख रुपये का लोन लिया था और बाक़ी के 25 लाख रुपये अपनी इनकम से दिए थे।
परिवार गलतफहमी का शिकार
सूत्र ने मुंबई मिरर से कहा, ‘ऐसा लगता है कि राजपूत के परिवार को इस मामले में कुछ गलतफहमी है। उनके परिवार को उनके पैसे की या वे अपने पैसे को किस तरह खर्च करते थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जैसे- वह चार्टेड अकाउंटेंट्स के जरिये टैक्स सहित भुगतान किया करते थे और यह तय है कि ऐसी बातें उनके परिवार को पता नहीं होंगी।’
मुंबई मिरर के मुताबिक़, ईडी को सुशांत के खाते से रिया के खातों में किसी भी तरह का सीधा या अनियमित ट्रांसफ़र वाला कोई लेन-देन नहीं मिला है।
वकील ने भी माना
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि अभिनेता के परिवार को उसके पैसे को लेकर जानकारी नहीं थी और इसकी वजह यह थी कि उन्होंने कभी उसके पैसे के मामले में दख़ल देने की या उसे कंट्रोल करने की कोशिश नहीं की। विकास सिंह ने कहा कि ईडी की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद इसके नतीजे सबके सामने आएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने जांच एजेंसी से कहा है कि वह इस बात की जांच करे कि क्या सुशांत के पैसे में से कुछ हिस्सा अभियुक्त यानी रिया को गया है।’
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि रिया के खातों में सुशांत के खातों से कोई पैसा नहीं आया था।
परिवार मानने को तैयार नहीं
इतनी सारी एजेंसी की रिपोर्ट्स को भी सुशांत का परिवार मानने के लिए तैयार नहीं है। पहले उन्होंने और उनके वकील ने ‘सुशांत सिंह राजपूत की हत्या ही हुई है’, इसे लेकर जिद पकड़ ली और सीबीआई जांच की मांग की। अब जब एम्स के पैनल ने साफ-साफ और सीबीआई ने संकेतों में कह दिया है कि यह मामला आत्महत्या का है, हत्या का नहीं तो वे इसे भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
एम्स के पैनल ने सीबीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में अभिनेता को ज़हर दिए जाने या गला घोटने की आशंकाओं से इनकार किया है। सीबीआई जांच में भी सुशांत द्वारा आत्महत्या किए जाने के ही संकेत मिले हैं।
अब ईडी को पैसों की हेरा-फेरी के भी कोई आरोप नहीं मिले हैं और ख़ुद जब सुशांत के वकील कह रहे हैं कि अभिनेता के परिजनों को उनके पैसे के मामले में कोई जानकारी नहीं है तो उन्होंने 15 करोड़ के झूठे आरोप किसने कहने पर लगा दिए, इस तरह के बे सिर-पैर के आरोप क्यों लगाए गए, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
अपनी राय बतायें