फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने मीडिया के कैमरों के सामने कई बार कहा कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे के पैसे हड़प लिए हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने तो 15 करोड़ रुपये हड़पने की बात कही। दो महीने की जांच के बाद पता चला है कि इस तरह के दावे हवा-हवाई थे क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी मैराथन जांच के बाद पाया है कि सुशांत के परिवार को उसके पैसे से जुड़ी बातों के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।