मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में हर साल दशहरा पर होने वाली शिवसेना की रैली को लेकर असली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में घमासान शुरू हो गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई दिनों से यह चर्चा काफी जोरों से चल रही थी कि आखिरकार एकनाथ शिंदे की शिवसेना इस बार शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की योजना बना चुकी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इशारों में यह जाहिर कर चुके हैं कि इस बार दशहरा रैली का आयोजन बाला साहेब ठाकरे की असली शिवसेना करेगी। एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पिछले कई दशकों से शिवाजी पार्क में होने वाली दशहरा रैली इस बार भी शिवाजी पार्क मैदान में ही होकर रहेगी। जिसके बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
दशहरा रैली पर टकराव, असली-नकली शिवसेना विवाद बढ़ा
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मुंबई के शिवाजी मैदान पर दशहरे के मौके पर होने वाली शिवसेना की रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। जानिए पूरा विवरण।