1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को सजाने-संवारने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। मेमन की कब्र पर लाइटिंग लगाने और मार्बल लगाने पर बीजेपी ने शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि एक आतंकी की कब्र को सजाने-संवारने का काम महा विकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में हुआ था और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह सब देखते रहे।
मुंबई: याकूब मेमन की कब्र सजाने पर बीजेपी ने उठाए सवाल
- देश
- |
- |
- 8 Sep, 2022

मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को सजाने को लेकर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ क्या कहा है?
बावनकुले ने उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगने को कहा है।
मुंबई के सीरियल धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के मामले में याकूब मेमन को फांसी की सजा दी गई थी जिसके बाद उसे मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था।