महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे गुट से किसी न किसी नेता को अपने पाले में कर लेते हैं। दोनों ही गुटों की दुश्मनी इस कदर बढ़ गई है कि अब शिंदे और ठाकरे समर्थक मारपीट पर उतारू हो गए हैं। मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शिंदे और ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प की खबर है।