महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच गृह युद्ध लगातार जारी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक के बाद एक उद्धव ठाकरे सरकार का फ़ैसला पलटते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अब महा विकास आघाडी सरकार की तरफ़ से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी गई 12 एमएलसी की लिस्ट को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। ऐसी ख़बरें हैं कि नई सरकार ने राज्यपाल कोटे से नियुक्त किए जाने वाले 12 विधायकों की लिस्ट तैयार कर ली है वह बहुत जल्द राज्यपाल को सौंपी जा सकती है।