loader

45 से ऊपर के हर आदमी को मिलेगा कोरोना टीका : जावड़ेकर

ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है और एक दिन में 40 हज़ार के आँकड़े को पार कर चुका है, केंद्र सरकार ने टीकाकरण का दायरा बढाने का फ़ैसला किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया है कि 45 से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना टीका दिया जा सकेगा। यह सरकारी और चुनिंदा निजी अस्पतालों में लिया जा सकेगा। पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होगा। 
यह सुविधा 1 अप्रैल से मिलेगी। जावड़ेकर ने कहा कि सभी नागरिकों से गुजारिश है कि जो 45 साल के ऊपर के हैं वे वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर करें। लॉकडाउन की संभावना पर जावड़ेकर ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के अधिक मामले आ रहे हैं, केंद्र उनके संपर्क में है। वहाँ प्रभावशाली व्यवस्था की जाएगी और हालात पर जल्दी काबू पा लिया जाएगा।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में अबतक 4.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि करीब 80 लाख लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

ख़ास ख़बरें
केंद्र सरकार का यह ऐलान इसलिए अहम है कि अब तक सिर्फ 45 से 60 साल तक आयु के लोगों को कोरोना की खुराक दी जा रही थी। सरकार के इस कदम से टीकाकरण अभियान में तेज़ी आ सकेगी और अधिक लोगों को कोरोना से सुरक्षा मिलेगी। 

कोरोना संक्रमण में तेज़ी

मंगलवार को कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आया। देश में 24 घंटों में कोरोना के 40,715 नए मामले सामने आए और 199 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कुल 1,16,86,796 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,60,166 लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश भर में सक्रिय कोरोना संक्रमण मामले बढ़कर 3,45,377 हो चुक हैं। महाराष्ट्र में एक बार फिर डराने वाला आँकड़ा सामने आया और 24 घंटों में 24,645 नए मामले सामने आए। बीते दिन यह आंकड़ा 30,535 था। इसके अलावा 58 लोगों की मौत भी हुई। मुंबई में 3,262 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में देश भर के कोरोना के कुल एक्टिव मामलों के 83 फ़ीसदी मामले हैं। 

जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, वहाँ की राज्य सरकारों ने लोगों को कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने का आदेश दिया है। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, हाथों को बार-बार धोना और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। इसके अलावा एहतियाती क़दम उठाते हुए भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें