क्या महुआ मोइत्रा का लोकसभा से निष्कासन अब तय है? कम से कम लोकसभा की आचार समिति ने तो गुरुवार को ऐसी ही सिफारिश कर दी है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए 'सवाल के बदले पैसे लेने' के आरोपों के मामले में लोकसभा की यह समिति ने यह फ़ैसला लिया है। समिति ने एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के बाद उन्हें सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की। लोकसभा की समिति से झटके के बीच महुआ को पार्टी की तरफ़ से समर्थन मिला है। पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी ने कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।