क्या महुआ मोइत्रा का लोकसभा से निष्कासन अब तय है? कम से कम लोकसभा की आचार समिति ने तो गुरुवार को ऐसी ही सिफारिश कर दी है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए 'सवाल के बदले पैसे लेने' के आरोपों के मामले में लोकसभा की यह समिति ने यह फ़ैसला लिया है। समिति ने एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के बाद उन्हें सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की। लोकसभा की समिति से झटके के बीच महुआ को पार्टी की तरफ़ से समर्थन मिला है। पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी ने कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
संसदीय पैनल ने की महुआ के निष्कासन की सिफारिश; टीएमसी ने उठाए सवाल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सवाल पूछने के लिए कथित तौर पर पैसे लेने के आरोपों का सामना कर रहीं महुआ मोइत्रा को लोकसभा की इथिक्स पैनल से झटका लगा है। लेकिन जानिए, उनकी पार्टी ने पहली बार समर्थन में क्या कहा।

अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लें कि लोकसभा की समिति ने क्या फ़ैसला लिया है और इसको लेकर क्या कहा गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने कहा है कि गुरुवार को एक बैठक में आचार समिति के छह सदस्यों ने सिफारिश वाली रिपोर्ट का समर्थन किया, जबकि चार ने इसका विरोध किया।