यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को मुंबई की विशेष अदालत ने 11 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले रविवार तड़के ईडी ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था और फिर अदालत में पेश किया गया। मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में कपूर और कुछ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ चल रही जांच को लेकर उनकी गिरफ़्तारी हुई है। इससे पहले ईडी ने राणा कपूर से लगातार दो दिन तक पूछताछ की थी।