तीन राज्यों में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा। इसमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट पर चुनाव पर चुनाव होगा। इन 10 सीटों पर चुने हुए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई और अगस्त में खत्म हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इन राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग ने कहा है कि 24 जुलाई को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वहीं मतगणना शाम पांच बजे से होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी होगी। चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 जुलाई है। वहीं 17 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को होगा चुनाव
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इन 10 सीटों पर चुने हुए सदस्यों का कार्यकाल जुलाई और अगस्त में खत्म हो रहा है
