चुनाव आयोग शनिवार दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। लोकसभा के साथ ही आयोग ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा। तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कल करेगा चुनाव आयोग
- देश
- |
- 15 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियाँ पूरी कर ली है। दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के साथ ही अब चुनाव की घोषणा करने वाली है। जानिए, चुनाव आयोग ने क्या कहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे। पूर्व नौकरशाह ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह को एक दिन पहले ही छह उम्मीदवारों की सूची में से चुना गया है। अरुण गोयल द्वारा चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने के लगभग एक सप्ताह बाद उन्होंने दिन में कार्यभार संभाला।