राजनीति में बेहतर शासन के लिए मजबूत विपक्ष होना बेहद ज़रूरी है। क्योंकि अगर विपक्ष मजबूत और सरकार को घेरने वाला होगा, तो सरकार सत्ता के जाने के डर से बेहतर काम करेगी। और निश्चित रूप से इससे फायदा जनता का होगा। लेकिन दूसरी स्थिति में जब विपक्ष लड़ने के लिए ही तैयार न हो और युद्ध में जाने से पहले ही हथियार डाल दे तो क्या होगा। ऐसे ही कुछ हालात अक्टूबर में दो राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विपक्षी दलों के हैं।