एक रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अगले हफ्ते तलब किया है। यह दूसरी बार है जब तेलंगाना की राजनेता को केंद्रीय एजेंसी ने समन भेजा है। इससे पहले दिसंबर में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी।
दिल्ली आबकारी केस में बीआरएस नेता के कविता को सीबीआई का समन: रिपोर्ट
- देश
- |
- 21 Feb, 2024
दिल्ली के जिस आबकारी मामले में ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ी है, उसी मामले में अब तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी को सीबीआई ने क्यों तलब किया?

इस मामले की पड़ताल ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। ईडी ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को साउथ ग्रुप (सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) नामक समूह के नेताओं की ओर से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। आरोप लगाया गया कि आप नेता के लिए आरोपी ने रिश्वत ली थी।