पंजाब के किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 10वां दिन है। बुधवार को एक किसान की मौत और पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद किसानों के दिल्ली मार्च को को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। किसानों के नेता सरवण सिंह पंढेर ने कहा है कि अगले दो दिन हम रणनीति बनाएंगे और इसके बाद आगे का फैसला लेंगे। इस बीच खबर है कि गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की चंड़ीगढ़ में एक अहम बैठक होने वाली है।  इसमें किसान आंदोलन को लेकर अहम रणनीति भी बन सकती है।