श्रीलंका के लोकप्रिय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सनत जयसूर्या शनिवार को प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े दिखे। उन्होंने ट्वीट कर जनता के आंदोलन का समर्थन किया। जयसूर्या इससे पहले भी जनता के आंदोलनों का समर्थन करते रहे हैं। श्रीलंका के कई और क्रिकेट खिलाड़ी भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। भारत के क्रिकेटरों में इस तरह की जागरूकता नहीं के बराबर है। वे किसी भी जनआंदोलन के समर्थन में नहीं उतरते। बल्कि सचिन तेंडुलकर जैसे पूर्व लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी तमाम मुद्दों पर सरकार का समर्थन करते देखे जा सकते हैं।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बैरिकेड्स तोड़कर कोलंबो में उनके आधिकारिक आवास में प्रवेश किया। जयसूर्या ने कहा कि उन्होंने कभी भी देश को इस तरह एकजुट नहीं देखा कि एक असफल नेता को बाहर निकालने के लिए लोग सड़कों पर आ गए।