ईडी ने मंगलवार को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के देश भर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर की गई है। कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान नहीं मिल सका है।
शाओमी के बाद अब चीनी कंपनी वीवो के ठिकानों पर छापेमारी
- देश
- |
- |
- 5 Jul, 2022
वीवो के ठिकानों पर छापेमारी क्यों की गई है? पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग ने चीनी कंपनियों जैसे ओप्पो, शाओमी और वन प्लस के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण के राज्यों में की गई है।
साल 2020 में उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने वीवो के खिलाफ एक ही जैसे आईएमइआई नंबर के 13,500 फोन बनाए जाने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। एक ही आईएमईआई नंबर के दो फोन नहीं हो सकते और ऐसा होने पर जेल की सजा होने का प्रावधान है।