यूपी के चर्चित नेता और माफिया के रूप में कुख्यात मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी और मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दो घंटे तक पूछताछ की। हाल ही में मुख्तार अंसारी ने अपनी जमानत के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी।
मुख्तार अंसारी के सांसद भाई और बेटों से ईडी ने की पूछताछ
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ईडी ने आरोपी मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी और उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी से लखनऊ में दो घंटे तक पूछताछ की है। ईडी अंसारी परिवार के खिलाफ सबूत करने में जुटी हुई है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

मुख्तार अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उसी सिलसिले में ईडी ने उनके सांसद भाई और बेटों को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इससे पहले ईडी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से मुख्तार अंसारी, उनके परिवार के सदस्यों और राज्य की राजधानी में सहयोगियों से संबंधित संपत्तियों के बारे में विवरण मांगा था।