उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने सोमवार को वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमें पार्टी फ़ोरम पर खुद की आलोचना करने की जरूरत है लेकिन यह आत्मविश्वास और मनोबल को गिराने वाली नहीं होनी चाहिए और इससे निराशा और हताशा का माहौल ना बने।
अपनी आलोचना ज़रूरी लेकिन निराशा का माहौल ना बने: सोनिया
- राजनीति
- |
- 9 May, 2022
अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस को क्या चिंतिन शिविर से किसी तरह की ऊर्जा मिलेगी और क्या पार्टी फिर से ख़ुद को खड़ा कर पाएगी?

लगातार चुनावी हार से परेशान कांग्रेस को उम्मीद है कि उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर से उसे कुछ ऊर्जा मिलेगी। पार्टी इससे पहले भी संकट की घड़ी में चिंतन शिविरों का आयोजन करती रही है।
उदयपुर में यह चिंतन शिविर 13 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा और इसमें केंद्रीय व देश भर की कांग्रेस कमेटियों से जुड़े 400 नेता शिरकत करेंगे।