उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने सोमवार को वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमें पार्टी फ़ोरम पर खुद की आलोचना करने की जरूरत है लेकिन यह आत्मविश्वास और मनोबल को गिराने वाली नहीं होनी चाहिए और इससे निराशा और हताशा का माहौल ना बने।