पिछले दो साल से, दक्षिणी दिल्ली में ग्रीन्स, रजोकरी में फार्म नंबर 22, ईडी के गुड़गांव जोनल कार्यालय के रूप में काम कर रहा है। ईडी ने जांच के दौरान इस फार्महाउस को जब्त किया था। इसकी जब्ती को उस बैंक ने चुनौती दी है, जिसके पास संपत्ति गिरवी रखी गई थी। ढाई एकड़ जमीन में फैले इस फार्महाउस में सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं।