बेरूत में इसराइली हमलों में वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाने की कोशिश हुई है। हाशिम को हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है। इसराइली सेना ने लोगों को दक्षिणी लेबनान में उन समुदायों को खाली करने की चेतावनी दी है जो यूएन द्वारा घोषित बफर जोन के बाहर हैं। उसने संकेत दिया कि इससे पहले शुरू किए गए जमीनी अभियान का दायरा बढ़ सकता है। जानिए ताजा अपडेटः