तेलंगाना की एमएलसी और भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की नेता के. कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 11 मार्च को पूछताछ शुरू कर दी है। कविता की गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। कविता बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ईडी ने उन्हें आज शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। दरअसल, मनीष सिसोदिया के मामले में कल शुक्रवार को ईडी ने कोर्ट में कहा था कि साउथ कर्टेल को के.कविता ही चला रही थीं। वो मनीष सिसोदिया के संपर्क में थी। दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी विजय नायर ने कविता की मुलाकात मनीष सिसोदिया से कराई थी।