केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह समन जांच एजेंसी द्वारा उनके माता-पिता, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ के कुछ दिनों बाद आया है। इस मामले में लालू यादव की बेटियों मीसा और हेमा के नाम भी शामिल हैं। आरोप है कि यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नौकरियों के बदले सस्ती दरों पर जमीन खरीदी थी। इस मामले में लालू के पूर्व ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने मामले में गिरफ्तार किया था।