जांच एजेंसी ईडी ने साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 121 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। इन 121 नेताओं में से 115 विपक्षी दलों के नेता हैं। इसका मतलब ईडी के निशाने पर 95 फीसद विपक्षी नेता रहे जबकि यूपीए सरकार के 2004 से 2014 यानी 10 साल के कार्यकाल में ईडी ने 26 राजनेताओं के खिलाफ जांच की थी और इसमें से 14 राजनेता विपक्षी दलों के थे। यह आंकड़ा 54 फीसद है।
ईडी: यूपीए शासन में 54%, एनडीए में 95% विपक्षी नेता निशाने पर
- देश
- |
- |
- 21 Sep, 2022
विपक्षी राजनीतिक दल लगातार आरोप लगाते हैं कि जांच एजेंसियों के द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है। आंकड़े इसकी तस्दीक करते हुए दिखते हैं।

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने जांच पड़ताल के बाद ईडी की कार्रवाई को लेकर यह खबर प्रकाशित की है।
अखबार की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में यूपीए सरकार के 10 सालों के शासन की तुलना में कहीं ज्यादा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है।