केंद्रीय मंत्री के '680 रुपये कर योग्य आय' के दावे वाले हलफनामे की जाँच की जाएगी। इसका सत्यापन करने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी को कहा है। कांग्रेस की शिकायत पर यह कार्रवाई हो रही है।
EC करा रहा मंत्री के '680 रुपये कर योग्य आय' वाले हलफनामे की जाँच
- देश
- |
- |
- 9 Apr, 2024
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा अपने चुनावी हलफनामे में 680 रुपये कर योग्य आय के जो दावे किए हैं, उसको लेकर क्या कार्रवाई की नौबत आ सकती है? जानिए, चुनाव आयोग ने क्या कहा है।

तिरुवनंतपुरम के भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने हलफनामे में 2021-2022 के लिए अपनी कर योग्य आय के रूप में 680 रुपये घोषित किए हैं। ऐसी रिपोर्टें सामने आयी हैं। कांग्रेस ने चुनावी हलफनामे में वित्तीय स्थिति के बारे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ सोमवार को आयोग में शिकायत दर्ज कराई।