विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि कई देशों ने इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा कि यह इस मंच पर सामान्य बात नहीं है और यह दर्शाता है कि इसका संयुक्त राष्ट्र में सुधारों से कुछ लेना-देना है व भारत को अधिक प्रासंगिकता के साथ देखा जा रहा है। जयशंकर ने कहा है कि यह बदलाव पहले के मामूली बदलाव से कहीं अधिक है।
गुटों में बंटी दुनिया में भारत अधिक मायने रखता है: एस जयशंकर
- देश
- |
- 25 Sep, 2022
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आख़िर किस आधार पर कहा कि इस ध्रुवीकृत दुनिया के सामने भारत अब ज़्यादा मायने रखता है?

जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुधार के संबंध में प्रत्येक महासभा सत्र में उस मुद्दे पर फिर से विचार किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कुछ बदल गया है। विदेश मंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति, रूसी विदेश मंत्री सहित कई नेताओं द्वारा भारत का ज़िक्र किये जाने का हवाला दे रहे थे।