विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि कई देशों ने इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा कि यह इस मंच पर सामान्य बात नहीं है और यह दर्शाता है कि इसका संयुक्त राष्ट्र में सुधारों से कुछ लेना-देना है व भारत को अधिक प्रासंगिकता के साथ देखा जा रहा है। जयशंकर ने कहा है कि यह बदलाव पहले के मामूली बदलाव से कहीं अधिक है।