बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों में इस वायरस के संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। कनिका 9 मार्च को लंदन से लखनऊ लौटी थीं। जानकारी मिली है कि लखनऊ में वह एक पूर्व सांसद के घर पर रखी गई डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं।
कनिका पार्टी: वसुंधरा, दुष्यंत ने किया ख़ुद को क्वरेंटीन, सांसदों का क्या?
- देश
- |
- 20 Mar, 2020
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों में इस वायरस के संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है।

कनिका के पिता ने कहा है कि लखनऊ लौटने के बाद वह 3-4 पार्टियों में शामिल हुई हैं और 300 से 400 लोगों के संपर्क में आई हैं। कनिका ने रविवार को लखनऊ में एक पार्टी भी रखी थी और इस पार्टी में उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता, अफ़सर भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी इस पार्टी में मौजूद थे।