अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न जाने कश्मीर के मुद्दे पर क्यों बार-बार बयान देते हैं? पिछले कुछ समय से कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहे ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर कहा है कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा है कि धर्म भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का एक प्रमुख कारण है। 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘कश्मीर एक बेहद जटिल जगह है। वहाँ हिंदू भी हैं और मुसलिम भी हैं और मैं यह नहीं कहूँगा कि वे बहुत अच्छे ढंग से साथ रहे हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर होगा, वह करूँगा। ये दो ऐसे देश हैं जो लंबे समय से साथ नहीं आए हैं और मैं कहना चाहता हूँ कि स्थिति बेहद ही ख़राब है।’ उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप और मोदी की मुलाक़ात जी-7 समिट के दौरान हो सकती है।