loader

बाज़ नहीं आते ट्रंप, कश्मीर पर फिर बोले, कहा - धर्म को लेकर तनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न जाने कश्मीर के मुद्दे पर क्यों बार-बार बयान देते हैं? पिछले कुछ समय से कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहे ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर कहा है कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा है कि धर्म भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का एक प्रमुख कारण है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘कश्मीर एक बेहद जटिल जगह है। वहाँ हिंदू भी हैं और मुसलिम भी हैं और मैं यह नहीं कहूँगा कि वे बहुत अच्छे ढंग से साथ रहे हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर होगा, वह करूँगा। ये दो ऐसे देश हैं जो लंबे समय से साथ नहीं आए हैं और मैं कहना चाहता हूँ कि स्थिति बेहद ही ख़राब है।’ उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप और मोदी की मुलाक़ात जी-7 समिट के दौरान हो सकती है। 
ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम स्थिति को सही करने में मदद कर रहे हैं। लेकिन इन दोनों देशों के बीच कई समस्याएँ हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘दोनों ही देशों के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन ताज़ा हालात में ये दोनों देश अच्छे दोस्त नहीं हैं। स्थिति ख़राब है और इसका धर्म से काफ़ी हद तक संबंध है। धर्म एक जटिल मसला है।’
ताज़ा ख़बरें
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने को लेकर बने हालात पर ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से बातचीत के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधा था। मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा था कि कुछ नेताओं द्वारा भारत विरोधी हिंसा को भड़काने वाली बयानबाज़ी की जा रही है और यह शांति के माहौल के अनुकूल नहीं है। मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने इमरान ख़ान को फ़ोन किया था और पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए कहा था कि वह भारत के ख़िलाफ़ नरम रुख अपनाए और बयानबाज़ी न करे। 
देश से और ख़बरें
प्रधानमंत्री मोदी और इमरान ख़ान से बातचीत के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने दो अच्छे दोस्तों से बात की है। ट्रंप के मुताबिक़ उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने को लेकर बात की और कहा था कि उनकी दोनों देशों के प्रधानमंत्री से अच्छी बात हुई है।
सम्बंधित खबरें

ट्रंप ने फैला दी थी सनसनी 

हाल ही में ट्रंप ने कश्मीर में मध्यस्थता करने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी। ट्रंप ने इमरान ख़ान के साथ एक मुलाक़ात के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने की गुजारिश की थी। लेकिन तब भारत ने ट्रंप के इस बयान का जोरदार खंडन किया था। भारत ने कहा था कि उसका रुख इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा की जाए। अगर भारत पाकिस्तान के साथ किसी तरह की बातचीत करेगा तो उसके लिए शर्त यही है कि पाकिस्तान को सीमा पार के आतंकवाद को ख़त्म करना होगा। तब भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी ट्रंप के बयान पर बवाल हो गया था। अमेरिकी मीडिया और कई सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान की आलोचना की थी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें