भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सोमवार को साबरमती आश्रम भी पहुंचे। ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्रंप ने आश्रम में मेलानिया के साथ गाँधी जी का चरखा भी चलाया। साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखे संदेश में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा दोस्त बताया और अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद कहा। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप ने गाँधी के आश्रम में गाँधी के बारे में ही कुछ नहीं लिखा। हालांकि मोटेरा स्टेडियम में दिये भाषण में ट्रंप ने गाँधी का जिक्र किया।