अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाऊडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय और अमेरिकी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और भी मज़बूत होंगे। उन्होंने साझी सांस्कृतिक विरासत से लेकर सीमा सुरक्षा, व्यापारिक संबंधों और अंतरिक्ष के क्षेत्र में आपसी सहयोग और चरमपंथी इसलामिक आतंकवाद की चर्चा की। ट्रंप ने आतंकवाद का ज़िक्र करते हुए कहा कि चरमपंथी इसलामिक आंतकवाद से निर्दोष लोगों को हम साथ मिलकर बचाएँगे। उन्होंने रक्षा के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग की वकालत की।