प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाऊडी मोडी कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 में बदलाव करने और जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा ख़त्म करने की चर्चा की। उन्होंने चिर परिचित अंदाज में कहा कि हमने जिस तरह वेलफ़ेयर पर ध्यान दिया है, उसी तरह हमने कुछ चीजों को फेयरवेल भी कह दिया है। हमने अनुच्छेद 370 को अलविदा कह दिया है।