उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में टीकाकरण में नंबर वन होने की ख़बरें या दावे किस हद तक सही हैं? रिकॉर्ड टीकाकरण के दावे की आख़िर हक़ीक़त क्या है?
टीकाकरण के दावे कुछ भी हों, लेकिन यूपी और बिहार फिसड्डी हैं!
- देश
- |
- 5 Aug, 2021
हिमाचल प्रदेश में जहाँ 73.3 फ़ीसदी से भी ज़्यादा वैक्सीन के योग्य आबादी को कम से कम एक टीका लगाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश 29.5 फ़ीसदी आबादी को ही टीके लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

यदि एक दिन में 26 लाख खुराक लगाने का रिकॉर्ड गुणगान किया जा सकता है, 5 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लगाने को उपलब्धि गिनाई जा सकती है तो अब तक सिर्फ़ 29.9 फ़ीसदी आबादी को ही एक खुराक लगाये जाने को क्या कहा जाएगा? वह भी तब जब दूसरे कुछ राज्यों में 73 फ़ीसदी से ज़्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।